बच्चा चोर बताकर रेस्क्यू टीम पर कहर! लखनऊ में सरकारी कर्मचारियों की बीच सड़क पर पिटाई

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: आशियाना इलाके में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटनाक्रम देखने को मिला, जब भिखारियों को रेस्क्यू करने पहुंची सरकारी टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। बंगला बाजार चौराहे पर टीम को बच्चा चोर बताकर लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। अफवाहों के चलते माहौल इतना बिगड़ गया कि सरकारी कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए सड़क पर इधर-उधर भागते नजर आए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जैसे ही टीम ने भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को छुड़ाने की कोशिश की, भीड़ ने बच्चा चोरी की अफवाह उड़ा दी। इसके बाद महिला समेत कई लोगों ने कर्मचारियों पर चप्पलें बरसाईं और जमकर मारपीट की। हमले में कई कर्मचारियों को चोटें आईं, जबकि टीम की सरकारी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर ली हैं और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है। यह घटना न सिर्फ प्रशासनिक कार्यवाही में बाधा डालने का मामला है, बल्कि अफवाहों के दम पर कानून को हाथ में लेने की खतरनाक प्रवृत्ति को भी उजागर करती है।