खेल

50 रन से जीतकर किया टूर्नामेंट का आगाज

Listen to this article

आईपीएल 2023 का तीसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है। अपने होम ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में दिल्ली को लखनऊ ने 50 रनों से मात दी है। केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। मार्क वुड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट हासिल किए।

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लखनऊ को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवरों मे छह विकेट के नुकसान पर 194 रनों का टारगेट दिल्ली को दिया। वहीं इसके जवाब में उतरी दिल्ली की टीम ने शुरुआती ओवर में अच्छा प्रदर्शन किया। ओपनिंग करने कप्तान डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ उतरे। दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट पृथ्वी शॉ के तौर पर गिरा। उन्हें मार्क वुड ने 12 रन के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद दिल्ली को दूसरा झटका भी मार्क वुड ने ही दिया। उन्होंने मिचेल मार्श को पहली ही गेंद पर आउट कर पवेलियन पहुंचाया। दिल्ली कैपिटल्स का तीसरा विकेट 7 ओवर के बाद 48 के स्कोर पर गिरा। दिल्ली का तीसरा विकेट सरफराज खान के रुप में गिरा जिन्हें मार्क वुड ने टिकने नहीं दिया। सरफराज खान सिर्फ नौ गेंदों में चार रन बनाकर आउट हो गए।

दिल्ली को लगा बड़ा झटका

दिल्ली कैपिटल्स को चौथा झटका राइली रूसो के तौर पर लगा, जो 30 रन बनाकर आउट हुए। बता दें कि फील्ड अंपायर ने राइली को नॉटआउट दिया था मगर डीआरएस लेने के बाद फैसला उनके पक्ष में आया और राइली का विकेट गिरा। दिल्ली का पांचवा विकेट पॉवेल रोवमैन के तौर पर गिरा, जो महज एक रन के स्कोर पर आउट हुए। पॉवेल रवि बिश्नोई का शिकार बने। इसके बाद लगातार दिल्ली के विकेट गिरते रहे। हालांकि राहत रही की एक छोर पर चाहे दिल्ली के विकेट गिरते रहे हैं मगर दूसरे छोर पर कप्तान डेविड वार्नर बने रहे।

लखनऊ ने खेली शानदार पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 194 रनों का विशाल टारगेट दिया। लखनऊ के लिए सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 14 रन के स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 73 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स से धीमी शुरुआत से उबरते हुए शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ छह विकेट पर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी के दौरान छक्कों की भरमार रही। उसके बल्लेबाजों ने 16 छक्के और महज पांच चौके लगाये। मेयर्स के अलावा निकोलस पूरन ने 36 रन का योगदान दिया जबकि अंत में आयुष बडोनी ने सात गेंद में 18 रन जोड़े।

अक्षर पटेल (38 रन देकर एक विकेट) ने शानदार टर्न लेती गेंद पर मेयर्स को बोल्ड कर उनकी 38 गेंद की पारी समाप्त की जिसमें दो चौके और सात छक्के शामिल हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और उसके बायें हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (30 रन देकर दो विकेट) ने पहले ओवर में अच्छी शुरुआत करते हुए केवल एक रन दिया। विकेट बल्लेबाजी के माकूल नहीं दिख रहा था जिससे लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम शुरु में दबाव में दिख रही थी और पावरप्ले में एक विकेट पर 30 रन ही बना सकी जो टीम का पावरप्ले में सबसे कम स्कोर भी है।

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल ने पारी का पहला छक्का चौथे ओवर में चेतन सकारिया (53 रन देकर दो विकेट) पर लगाया, लेकिन इसी गेंदबाज पर डीप स्क्वायर लेग पर अक्षर पटेल को आसान कैच देकर पवेलियन पहुंचे। दिल्ली कैपिटल्स ने छठे ओवर में मेयर्स को 14 रन के निजी स्कोर पर आउट करने का शानदार मौका गंवा दिया जब सकारिया की गेंद पर खलील ने कैच टपका दिया। इसके बाद मेयर्स ने अगले ही ओवर में मुकेश कुमार पर लांग ऑन और मिडविकेट पर दो खूबसूरत छक्के जड़े। मेयर्स ने आठवें ओवर में अक्षर पटेल पर एक चौका और एक छक्का जबकि 10वें ओवर में इसी गेंदबाज पर दो गगनचुंबी छक्के जमाये।

उन्होंने नौंवे ओवर में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (35 रन देकर एक विकेट) पर छक्का जड़कर 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। दीपक हुड्डा (17 रन) मेयर्स का अच्छा साथ निभा रहे थे, पर दूसरे विकेट के लिए 79 रन की भागीदारी 11वें ओवर में कुलदीप यादव ने समाप्त की। अक्षर ने 12वें ओवर में मेयर्स को बोल्ड कर लखनऊ सुपर जायंट्स की रन गति पर लगाम कसी। मार्कस स्टोइनिस (12 रन) भी जल्द आउट हो गये जिन्हें खलील ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। फिर पूरन ने क्रीज पर उतरते ही आक्रामकता से बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के जड़े।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button