मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री चौहान ने राष्ट्रगान के रचयिता रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर किया नमन

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रविवार को कविवर रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर मुख्यमंत्री निवास सभाकक्ष में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने रविन्द्रनाथ टैगोर के योगदान का स्मरण भी किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा महान कवि, अद्वितीय कथाकार, राष्ट्रगान के रचयिता, नोबेल पुरस्कार से सम्मानित श्रद्धेय रवीन्द्रनाथ टैगोर जी की जयंती पर कोटिशः नमन करता हूँ। आपके ओजस्वी विचार और कार्य सदैव राष्ट्र व समाज सेवा के लिए भारतवासियों को प्रेरित करते रहेंगे।