देश
ओडिशा ट्रेन हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

शिमला । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि ओडिशा ट्रेन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुखद है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले।
उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन हादसे में अभी तक 238 लोगों की मौत हो चुकी है। 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं। रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। केंद्र सरकार ने मृतक और घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया है।