स्कूल खुलने से बच्चे चहके, स्कूल जाने को तैयार
जन एक्सप्रेस संवाददाता
बिल्हौर। शिवराजपुर ब्लाक क्षेत्र के बुधवार से कक्षा 6 से लेकर 8 तक के सभी विद्यालय खोल दिए गए।हालांकि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत कोविड-19 के पालन कराने के कड़े निर्देश भी जारी किए गए हैं साथ ही सभी अभिभावकों से सहमति पत्र प्राप्त होने के बाद ही बच्चों को विद्यालय में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
खंड शिक्षा अधिकारी उमाकांत सिंह ने बताया के शासन से आय दिशा निर्देशों के बाद 10 फरवरी से क्षेत्र के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण प्रदान करने की अनुमति मिलने के बाद परिषदीय विद्यालयों के साथ-साथ सहायता व मान्यता प्राप्त विद्यालय के बच्चों का शिक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है।इसके तहत शासन से आई गाइड लाइन के अनुसार सोमवार वा बृहस्पतिवार को कक्षा 6 मंगलवार व गुरुवार को कक्षा 7 तथा बुधवार व शनिवार को कक्षा 8 तक के बच्चों को शिक्षा दी जाएगी। साथ ही केवल उन्हीं बच्चों को विद्यालय में दाखिला दिया जाएगा जिनके अभिभावकों द्वारा सहमति पत्र जमा किया गया होगा बिना सहमति पत्र के किसी बच्चे को शिक्षण कार्य हेतु अनुमति नहीं होगी।