घाघरा की तलहटी में पैर पसार रहे संचारी रोग,स्वास्थ्य टीम हुई मुस्तैद
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
सिरौलीगौसपुर-बाराबंकी। घाघरा नदी की तलहटी में बसे गांवों के लोग बाढ़ आने की सुगबुगाहट के साथ ही संचारी रोगों के प्रकोप से परेशान है। इस समय क्षेत्र के कई गांवों में चिकन पाक्स सहित संचारी रोगों ने अपने पाव पसारने शुरू कर दिए है। इन गांवों में ब्याफ्त गन्दगी रोगों को फैलने में सहायक बन रही है।
शनिवार को सीएचसी अधीक्षक डाक्टर संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने गांवों में पहुंच कर मरीजों की पहचान कर दवाओं का वितरण किया है। ढेखवामाफी के भागीरथ 52 वर्ष रोली 25,शिवानी 20, महादेव 60, शिवनाथ 62,अमन कुमार 23, पूनम 40, रामहेत 57, शमशेर सिंह 62, बरसाती 42, अंकित सिंह 30,शोभना 20वर्ष शेषपुर टुटरु के विजय कुमार 64 ,पायल 17, लल्लू 68,ममता 6वर्ष, वंदना 7,रुची 12,करिश्मा 14, राजरानी 45,रचना 10, आकाश 14,विकास 18,मोहम्मद हमशा 62,देवीशरन 68, ललिता 60 ,रिंका 22, साधना 40,बरसाना 64,नात्या 1वर्ष ,सोनाली 18,धर्मराज 58 वर्ष एंव ग्राम सनांवा भयापुरवा टेपरा के दुर्गेश अंशिका रीता सुमन रण विजय आदि के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें दी। वहीं ग्राम सहनीमऊ में अंजू सहजराम गेंदेलाल उमेश राहुल आदि को डाक्टर ए पी सिंह अशोक कुमार वर्मा विवेक कुमार लैब टेक्नीशियन सरिता देवी स्टाफ नर्स अमित मौर्या आदि स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर दवायें वितरित किया है जिसमें एक दर्जन से अधिक मरीज चिकन पाक्स से प्रभावित है।