
जन एक्सप्रेस/जौनपुर : तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीशनल एसपी आयुष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। फारियादियो ने कुल 141 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है जिसमें मौके पर 19 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। शेष सम्बंधित विभाग को सौंप जल्द से जल्द निस्तारण का निर्देश दिया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, नायब तहसीलदार शीतला प्रसाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान,नपा अधिशासी अधिकारी प्रदीप गिरि, मंडी सचिव गुलाब सिंह, एस डी ओ विद्युत धमेंद्र गुप्ता, समेत राजस्व कर्मी व सर्किल के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।