कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आज संभल दौरा, गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट
यूपी के संभल में हुई हिंसा के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस के कई सांसद आज को प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे।
जन एक्सप्रेस: यूपी के संभल में हुई हिंसा के बाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस के कई सांसद आज, बुधवार (4 दिसंबर) को प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे।बताया जा रहा है कि वे दंगों में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात करेंगे।
कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय ने कहा कि पार्टी के महासचिव अविनाश पांडे भी इस दौरे का हिस्सा होंगे। राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर यूपी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। दिल्ली-गाजीपुर सीमा पर सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं।
हालांकि, संभल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने स्पष्ट किया है कि शहर में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 लागू है, जिसके तहत बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है।
राहुल गांधी के संभल दौरे को लेकर यूपी प्रशासन अलर्ट
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहले भी संभल जाने की कोशिश कर चुका है, लेकिन लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई थी। वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी के संभल दौरे को भाजपा ने “राजनीतिक पर्यटन” करार दिया है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी जिले में शांति भंग करना चाहते हैं। कांग्रेस और सपा इस घटना का राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़े:-