उत्तर प्रदेशचित्रकूटचित्रकूट

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा ब्यूर गांव में बन रहा यात्री निवास

क्रेसर डस्ट से किया जा रहा निर्माण तो कैसे होगी टिकाऊ?

जन एक्सप्रेस चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में जोरों से चल रहा है भ्रष्टाचार का खेल। लाखों की लागत से बन रहे यात्री निवास निर्माण भ्रष्टाचार के भेंट चल रही है। ठेकेदार निर्माण कार्य में क्रेसर डस्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसके कारण यात्री निवास कार्य केवल कागजी कार्यवाई बनकर ही रह गई है।

चित्रकूट के क्षेत्र पंचायत निधि से चल रहे निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं बरती जा रही है। इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि यात्री शेड निर्माण में मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है, जो टिकाऊ नहीं है। यात्री शेड निर्माण के नामपर व्यापक रूप से धांधली की जा रही है।

मानिकपुर क्षेत्र के ब्यूर ग्राम पंचायत में क्षेत्र पंचायत निधि से बन रहा यात्री शेड अनियमितताओं की भेंट चढ़ रहा है। लाखों की लागत से बन रहे यात्रीशेड निर्माण में धड़ल्ले से क्रेसर डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है, जिसके गुणवत्ता की कोई गारंटी नहीं है। इसी तरह से मानकविहीन ईंट का खुलेआम इस्तेमाल कर सरकारी धन को ठिकाने लगाया जा रहा है, जो बिल्कुल भी टिकाऊ नहीं है। जबकि इस्टीमेट में गुणवत्ता युक्त लाल बालू और अच्छे क्वालिटी की ईंट लगाने के साथ मानक के अनुसार सीमेंट मिश्रित मसाला लगाने के बजाय ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से निर्माण कर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा यात्रीशेड निर्माण में बरती जा रही लापरवाहियों को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच की मांग की है। दिए गए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने बताया है कि निर्माणाधीन यात्री शेड की नींव भी बेहद नाजुक है। क्रेसर डस्ट मिलाकर बेरोकटोक कार्य कराया जा रहा है, इसको कोई देखने वाला नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button