यूपी के कप्तानगंज में दिल दहला देने वाली घटना, सोते समय मां-बेटी की जलकर हुई मृत्यु
जन एक्सप्रेस बस्ती: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के सेठा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने पूरे ग्रामीणों का दिलो दिमाग झकझोर के रख दिया।रात्रि में सोते समय कमरे के अंदर संदिग्ध हालत में मां बेटी का जलकर हुई मृत्यु मृतक मां बेटी ने पहले भी हत्या की जताई थी आशंका सेठा गांव की रहने वाली गोदावरी देवी एवं उनकी पुत्री सौम्या कि घर में ही जली हुई मिली ।
सुबह जब गाँव के लोगों ने देखा तो थाना कप्तानगंज पुलिस को किसी ने सूचना दी ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी जहां पर क्षेत्राधिकारी कलवारी थाना प्रभारी कप्तानगंज क्राइम ब्रांच की टीम फाॉरसिक टीम एवं बस्ती पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया दोनों मां बेटी की लाश को पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतिका गोदावरी देवी के पति अवधेश उपाध्याय की मृत्यु कैंसर से बहुत पहले हो गई है जिनके दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं बड़े बेटे का नाम करुणाकर उपाध्याय है दूसरा बेटा राजन एवं बेटी सुधा जो विवाहित हैं। और सरिता भी शादी शुदा है और आखरी में सौम्या बेटी थी जिनका विवाह बाकी था जिनकी मृत्यु हो गई मृतका की पुत्री सरिता द्वारा आरोप लगाया गया है कि पिता की मृत्यु के पहले वसीयत को लेकर घर में झगड़ा विवाद हुआ करता था। इन्हीं वजह से हमारी मां और बहन को घर में ही जलाकर मार दिया गया । वही पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि मेरे द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया कुछ लोगों के ऊपर घर में जलाकर हत्या करने का नामजद आरोप है जिनकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी सर्विलेंस और स्थानीय थाना की टीम लगा दी गई है घटना का अनावरण अति शीघ्र किया जाएगा।