देश
31 लोगों में मिले कोरोना संक्रमण, एक की मौत
रायपुर । कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार कम हो रही है। रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश भर में 1772 नमूनों की जांच में केवल 31 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, वहीं 45 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई है।
बढ़ते संक्रमण में मामले में एक तरह से यह छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर है, प्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना का संक्रमण लगातार कम हो रहा है, लेकिन को-मॉर्बिडिटी की वजह से रायपुर जिले में एक मरीज की मौत हो गयी। प्रदेश में सबसे ज्यादा 10 कोरोना संक्रमित मरीज दुर्ग जिले से मिले हैं। दंतेवाड़ा से 9 मरीजों की पुष्टि हुई है। रायपुर से चार मरीज मिले हैं, राजनांदगांव से दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी तरह धमतरी से एक, बालौद एक, बिलासपुर एक, महासमुंद एक, कोरिया एक और नारायणपुर जिले से भी एक मरीज की पुष्टि हुई है।