नई दिल्लीःराजनीति

सीपी राधाकृष्णन होंगे उपराष्ट्रपति देखिए क्रॉस वोटिंग में कैसे जीते ?

जन एक्सप्रेस/नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन अब देश के अगले उप राष्ट्रपति होंगे… मतदान में सीपी राधा कृष्णन को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं…सीपी राधा कृष्णन अब जल्द ही उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे…इस बार का उपराष्ट्रपति चुनाव बेहद ही दिलचस्प रहा क्योंकि पुराने वाले  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बिना किसी वाजिब कारण के इस्तीफा देकर चले गये और और उप राष्ट्रपति के चुनाव में विपक्ष ने जिस प्रत्याशी को मैदान में उतारा उन्होंने भी चुनाव जीतने के लिए कोई कोर कोसर नहीं छोड़ी लेकिन फिलहाल एनडीए के उम्मीदवार से करारी  हार का सामना करना पड़ा…

एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले जबकि विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को सिर्फ 300 वोट ही मिल पाए… एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों के अंतर से हराया है…9 सितंबर को हुए मतदान में 788 में से 767 सांसदों ने वोट डाला…मतलब मतदान का प्रतिशत 98 प्रतिशत से ज्यादा रहा…चुनाव में कम से कम 14 विपक्षी सांसदों के NDA के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की अटकलें हैं….NDA के पास 427 सांसद थे…वाईएसआर कांग्रेस के 11 सांसदों ने राधाकृष्णन को समर्थन दिया था जिन्हें जोड़कर 438 वोट ही बनते हैं लेकिन सीपी राधा कृष्णन को 14 वोट ज्यादा मिले… मतलब 14 विपक्षी सांसदों ने भाजपा के पक्ष में क्रास वोटिंग की…

भाजपा का दावा है कि विपक्षी दलों की तरफ से 15 क्रॉस वोटिंग हुई है और कुछ विपक्षी सांसदों ने जानबूझकर इनवैलिड वोट डाले हैं…वोटिंग के बाद विपक्ष ने अपने सभी 315 सांसद एकजुट होने का दावा किया है लेकिन विपक्ष के उम्मीदवार को सिर्फ 300 वोट ही मिले हैं जिससे विपक्षी एकता पूरी तरह से चकनाचूर हो गई…सीपी राधा कृष्णन ने जिस तरह से शानदार जीत दर्ज की है उसको लेकर उन्हें बधाईयां भी मिल रही है…सीपी राधा कृष्णन के जरिए भाजपा ने एक तरह से दक्षिण की राजनीति में सेंध लगाने की भी कोसिश की है…दक्षिण के राज्यों में भाजपा का जनाधार कम है इसलिए भाजपा ने इस बार दक्षिण भारत से उप राष्ट्रपति कैंडीडेट देकर कहीं ना कहीं दक्षिण में भी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने का काम किया है…

2020 से 2022 तक सीपी राधा कृष्णन भाजपा के ऑल इंडिया प्रभारी रहे और उन्हें केरल का जिम्मा सौंपा गया…जनसंघ से सियासी सफर की शुरआत करके आज सीपी राधा कृष्णन उपराष्ट्रपति के पद तक पहुंचे हैं…अब जल्द ही उन्हें उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जाएगी…जिस तरह से सीपी राधा कृष्णन ने जीत दर्ज की है उसने एनडीए की एकजुटता का भी संदेश दिया है…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button