हैवानियत की हद किया पार,पहले नंगा करके पीटा,मुंह पर किया पेसाब,फिर थूककर चटाया और फिर बनाया वीडियो
दबंगों की हैवानियत से युवक ने की आत्महत्या
जन एक्सप्रेस/ बस्ती: जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में दबंगों की घिनौनी हरकतों से आहत होकर एक 17 वर्षीय किशोर आदित्य ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि आदित्य को बर्थडे पार्टी के बहाने बुलाया गया था, जहां उसके साथ पहले मारपीट की गई, फिर उसे निर्वस्त्र कर उसके मुंह पर पेशाब किया गया। इस घिनौनी हरकत का वीडियो भी बनाया गया और इसे वायरल करने की धमकी दी गई। लगातार प्रताड़ित किए जाने के बाद आदित्य ने यह कठोर कदम उठाया।
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिजनों ने इस घटना के बाद कप्तानगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई के अभाव में दबंगों के हौसले बढ़ते गए। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़ित परिवार शव लेकर थाना पहुंचे, लेकिन वहां भी न्याय न मिलने पर वे शव को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए, जहां हड़कंप मच गया।
घटना की पूरी कहानी
मृतक आदित्य संतकबीरनगर के निघरी गांव का रहने वाला था और अपने मामा के घर बस्ती में रहता था। परिजनों ने बताया कि 20-21 दिसंबर की रात को गांव के ही विनय कुमार ने फोन कर आदित्य को बर्थडे पार्टी में बुलाया। वहां चार दबंग पहले से मौजूद थे। उन्होंने आदित्य को नंगा कर बेरहमी से पीटा, उसके मुंह पर पेशाब किया, और वीडियो बनाकर धमकी दी। आदित्य ने इस बारे में अपने परिजनों को बताया और पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता के कारण वह न्याय नहीं पा सका।
प्रशासन की प्रतिक्रिया और जांच का आश्वासन
घटना के बाद एसपी कार्यालय में परिजनों के प्रदर्शन से पुलिस प्रशासन हरकत में आया। क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। हालांकि, परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों ने पैसे लेकर आरोपियों को बचाने की कोशिश की।