उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें
रील बनाने पर नाराज़ देवर ने भाभी को पीटा

जन एक्सप्रेस/खुटहन: जौनपुर लोनिया पट्टी गांव में रील बनाने पर नाराज़ देवर ने भाभी की पिटाई कर दिया
पीड़ित महिला ने देवर के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर दिया है
गांव निवासी किरन पत्नी अखिलेश गौतम मोबाइल पर रील बनाती है जिसे लेकर स्वजन नाराज रहा करते हैं
महिला का आरोप है मेरे पति विदेश रहते हैं मैं घर पर अकेली रहती हूं रील बनाना हमारा शौक है जिसे लेकर घर के लोग आये दिन गाली गलौज देते रहते हैं गत् रविवार को हमारे देवर से बाताकहनी होने पर मारपीट कर घायल कर दिए
मामले में इंस्पेक्टर चंदन राय ने बताया कि तहरीर मिली है






