उत्तर प्रदेशलखनऊ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 20 मई को लखनऊ दौरे पर, डॉ. के.एन.एस. हॉस्पिटल के रजत जयंती समारोह में होंगे शामिल

जन एक्सप्रेस / लखनऊ: देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह 20 मई, मंगलवार को अपने एक दिवसीय लखनऊ दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे गोमती नगर स्थित डॉक्टर के.एन.एस. मेमोरियल हॉस्पिटल के रजत जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने जानकारी दी कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार शाम 4:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से वे सीधे विकासखंड-2, गोमती नगर स्थित कार्यक्रम स्थल जाएंगे, जहां डॉ. के.एन.एस. हॉस्पिटल की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में भाग लेंगे।
समारोह के उपरांत सिंह शाम 6:00 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और शाम 6:25 बजे की उड़ान से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
इस विशेष मौके पर शहर के कई गणमान्य नागरिक, चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।