कृषि विश्वविद्यालय में 270 विद्यार्थियों को दी जाएगी उपाधि
मेरठ । सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मेरठ का दीक्षांत समारोह चार सितम्बर को आयेाजित होगा। राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में 270 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी।
कृषि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. रामजी सिंह के अनुसार, दीक्षांत समारोह में 270 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। रामपुर निवासी बीटेक कृषि अभियांत्रिकी विषय की छात्रा शिवांगी सक्सेना को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, कुलपति रजत पदक और सरिता मेमोरियल स्वर्ण प्रदान दिया जाएगा। बीएससी ऑनर्स कृषि, बीएससी ऑनर्स उद्यान, बीटेक बायोटेक, बीटेक एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, बीटेक फूड टेक्नोलॉजी के अलग-अलग पाठ्यक्रमों में तीन-तीन छात्रों को कुलपति गोल्ड, रजत व कांस्य प्रदक प्रदान किए जाएंगे। चार प्रायेाजित पदक एमएससी ऑनर्स उद्यान, बीटेक एग्रीक्ल्चर इंजीनियरिंग व बीटेक फूड टेक्नोलॉजी समेत छात्रा वर्ग में सर्वोच्च ओजीपीए प्राप्तकर्ता छात्र को दिए जाने समेत कुल 20 पदक प्रदान किए जाएंगे। अध्यक्षता राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्यप्रताप शाही शामिल होंगे। चार सितम्बर को स्वामी विवेकानंद सुभारतीय विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में भी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भाग लेंगी।