सोने-चांदी की बढ़ गई मांग, दाम में भी देखने को मिला उछाल
इजराइल और हमास के बीच गंभीर होती स्थिति के बीच अब सोने और चांदी के बाजार पर भी असर दिखने लगा है। सोने और सिल्वर का प्रीमियम तेजी से बढ़ रहा है। जानकारी के मुताबिक सोने का प्रीमियम 700 रुपये से बढ़कर 2000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है जो कि पहले 1300 रुपये प्रति 10 ग्राम था। प्रीमियम बेहद तेजी से बढ़ाने के कारण सराफा डीलर होने कई जगहों पर सोना बेचने से इनकार कर दिया। वहीं चांदी का प्रीमियम हजार रुपए प्रति 1 किलो से बढ़कर 3500 रुपये प्रति 1 किलो पर पहुंच गया है। सोने और चांदी के प्रीमियम बढ़ाने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही सोने और चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिल सकता है।
बता दें कि इजरायल में युद्ध की स्थिति के बाद सोने और चांदी की मांग तेजी से बढ़ रही है। आने वाले कुछ ही दिनों में भारत में त्योहारों का सीजन भी शुरू हो जाएगा। ऐसे में संभावना है कि भारत में सोने और चांदी की मांग में तेजी आने वाली है। इस कारण सोने और चांदी की कीमतों में भी बड़ी बढ़ोतरी होने की संभावना है। बता दें कि हाल ही में सोना अपने उच्चतम स्तर से लगभग 5000 रुपए नीचे आ गया था।
आज सोना और चांदी की कीमत
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार, सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 56,539 रुपये, 22 कैरेट 51,790 रुपये और 18 कैरेट 42,404 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं चांदी 67,095 रुपये किलो है।