‘तांडव’ के कलाकारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर । राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू के आदेश प्रदेश संगठन महामंत्री दीदी श्वेता राज सिंह और प्रदेश महामंत्री शिवांश चंदेल के आह्वान पर करणी सेना के कानपुर नगर छात्र शक्ति संगठन मंत्री अमन तिवारी ने अमेजॉन प्राइम के वेब सीरीज तांडव में हिन्दू देवताओ के अपमान के खिलाफ नौबस्ता थाने में एक एप्लिकेशन दी है जिसमे अमेजॉन के मालिक फिल्म के डायरेक्टर प्रोड्यूसर, लेखक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए निवेदन किया है।
कानपुर प्रान्त अध्यक्ष कुंवर बृजराज सिंह राजावत ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर हमारी लचर कानून व्यवस्था और आने वाली भयानक विपत्ति का द्योतक इस धर्म जिहाद के चलन के विरुद्ध उचित कानूनी व्यवस्था के लिए आवाज उठाई जाएगी, और कहा कि यदि इस धर्म जिहाद के लिए सम्पूर्ण देश मे कोई कड़ी व्यवस्था नहीं बनायी गयी तो वो दिन दूर नही जब हिंदुओ को भी अपनी धार्मिक सुरक्षा की व्यवस्था स्वयं करनी होगी। हमारे धर्म के सम्मान और जीवन की रक्षा सरकार का दायित्व है और इसके लिये उचित कानून अति शीघ्र बनाया जाना चाहिये। करणी सेना आपसे से निवेदन करती है कि ऐसी फिल्मों का और ऐसे लोगो का जो हिन्दू धर्म का अपमान करते है उनका मान मर्दन करना हर हिन्दू का हक है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रिशु सिंह प्रान्त महामंत्री (महिला शक्ति), डॉ विवेक मिश्रा जिला अध्यक्ष (चिकित्सक प्रकोष्ठ),प्रज्ञा शुक्ल जिला महामंत्री (महिला शक्ति), सत्येंद्र सिंह जिला संयुक्त मंत्री यश शुक्ला प्रवक्ता छात्र शक्ति विपुल तिवारी जिला महामंत्री (छात्र शक्ति) रितिक तिवारी प्रमुख सलाहकार छात्रशक्ति गगन तिवारी कोषाध्यक्ष छात्र शक्ति हर्षित पाल जिला उपाध्यक्ष छात्र शक्ति अभिषेक गुप्ता जिला महामंत्री छात्र शक्ति अनुज साहू जिला उपाध्यक्ष छात्र शक्ति भवानी सिंह जिला मंत्री छात्र शक्ति आज गोस्वामी वरिष्ठ उपाध्यक्ष छात्र शक्ति क्रिश राठौर सह मंत्री छात्र शक्ति आशुतोष कटिहार सह मंत्री छात्र शक्ति अन्य पदाधिकरियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।