सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क के विकास से ‘विकसित भारत’ का संकल्प हाेगा साकार- मुख्यमंत्री शर्मा
जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क के विकास से ‘विकसित भारत’ का संकल्प साकार हाेगा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने साेशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी के कुशल नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राजस्थान एवं पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में 4,406 करोड़ की अनुमानित लागत से 2,280 किलोमीटर लंबे सड़क नेटवर्क के विकास को स्वीकृति प्रदान की है। यह ऐतिहासिक निर्णय न केवल इन क्षेत्रों की कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार लाएगा, अपितु स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच, शैक्षिक अवसरों की उपलब्धता एवं रोजगार के नए द्वार भी खोलेगा। इस परियोजना से स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलने के साथ-साथ समग्र विकास को भी बल मिलेगा, जो ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।