उत्तर प्रदेशलखनऊ

राज्य में होगा बड़े प्रशासनिक फेरबदल का आगाज, डीएम और कमिश्नर भी रडार पर

यूपी की अफसरशाही में बड़ा भूचाल तय! अपर मुख्य सचिव से लेकर कमिश्नर और डीएम तक होंगे इधर से उधर, मुख्य सचिव की कुर्सी पर भी संकट

जन एक्सप्रेस/लखनऊ : उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में जल्द ही बड़ा उलटफेर होने जा रहा है। अपर मुख्य सचिव से लेकर कई मंडलायुक्त और जिलाधिकारी अपने-अपने पदों से हटाए जा सकते हैं या नए ठिकानों पर भेजे जा सकते हैं। महीने के अंत तक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल तय माना जा रहा है। शासन स्तर पर इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज़ हो चला है।

मुख्य सचिव की कुर्सी पर घमासान – कौन होगा अगला कप्तान?
राज्य के वर्तमान मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह अगले महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठ खड़ा हुआ है कि क्या उन्हें कार्यकाल विस्तार मिलेगा या फिर कोई नया चेहरा इस सबसे ऊंची प्रशासनिक कुर्सी पर काबिज़ होगा?

विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर कार्मिक विभाग तक इस मुद्दे पर मंथन तेज़ हो चुका है। संभावित नामों की सूची में एसपी गोयल, देवेश चतुर्वेदी और दीपक कुमार सबसे आगे बताए जा रहे हैं। इनमें से किसी एक को अगला मुख्य सचिव बनाए जाने की प्रबल संभावना जताई जा रही है।

कमिश्नर-डीएम भी रडार पर
सूत्र बताते हैं कि कई बड़े मंडलों के आयुक्त (कमिश्नर) और ज़िलों के डीएम पर भी शासन की नजरें टेढ़ी हैं। परफॉर्मेंस रिपोर्ट्स के आधार पर कई अफसरों के स्थानांतरण की सूची तैयार हो चुकी है, जिसे अंतिम मुहर का इंतजार है। यह भी कहा जा रहा है कि कई युवा और तेजतर्रार अफसरों को बड़ी ज़िम्मेदारियां मिल सकती हैं।

जन एक्सप्रेस की विशेष रिपोर्ट:
यूपी की प्रशासनिक सर्जरी इस बार कई पुराने समीकरणों को बदल सकती है। अफसरों के तबादलों के जरिए जहां सरकार अपनी कार्यशैली को धार दे सकती है, वहीं राजनीतिक संदेश भी स्पष्ट किया जाएगा कि ‘परफॉर्म या फिर ट्रांसफर’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button