उत्तर प्रदेशजौनपुर
जौनपुर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, पुलिस ने शुरू की जांच

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : जौनपुर में डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों ने स्वत पुलिस की मौजूदगी में क्षतिग्रस्त हुए प्रतिमा का मरम्मत कराया।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ताखा पूरब गांव में आज उस समय हड़कंप मच गया कि जब गांव वालों ने आज सुबह डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त देखा।
प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। ग्रामीणो ने बताया कि बरसात के कारण प्रतिमा क्षतिग्रस्त हुई है। पुलिस के मौजदूगी में ग्रामीणों ने स्वत क्षतिग्रस्त हुए प्रतिमा का मरम्मत कराया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।