मध्यप्रदेश
कांतिलाल भूरिया और जीतू पटवारी पर कार्रवाई करें निर्वाचन आयोग, भाजपा ने की शिकायत
भोपाल । भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से शिकायत करते हुए रतलाम झाबुआ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के महिला विरोधी विवादित बयान को लेकर कार्यवाही की मांग की है।
प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत में कहा है कि रतलाम झाबुआ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने रतलाम के शिवगढ़ में एक चुनावी सभा में महिलाओं पर विवादित बयान दिया। इस सभा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, सैलाना के पूर्व विधायक हर्ष विजय गेहलोत उपस्थित थे। हिन्दू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 05(1) के प्रावधान के अनुसार हिन्दू धर्म में दूसरी शादी पूरी तरह से प्रतिबंधित है। मंच से ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांतिलाल भूरिया का बयान का समर्थन किया और कहा कि कांतिलाल भूरिया ने भयंकर घोषणा कर दी है, जिनकी दो पत्नियां है उनको डबल फायदा होगा। कांतिलाल भूरिया पूर्व में सांसद और मंत्री भी रह चुके है उन्हें नियमों का ज्ञान होना चाहिए। ऐसी स्थिति में कांतिलाल भूरिया का दो पत्नियां से संबंधित बयान आपत्तिजनक होकर हिन्दू विवाह अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत है।