समय से किसानों को नही मिल पा रही बिजली कैसे हो, धान की बुवाई
जालौन । राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष विपिन शिवहरे ने किसानों की विद्युत समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी जालौन को ज्ञापन दिया और कहा कि विधुत की सप्लाई ठीक समय से न होने से किसानों की धान की फसल सूख रही है।
बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन शिवहरे ने बुधवार को दर्जनों ग्रामीणों समेत बिजली की समस्या को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि किसानों को ठीक समय से बिजली उपलब्ध कराई जाए जिससे खेतों में धान की बुवाई समय से की जा सके। विपिन शिवहरे ने बताया कि ग्राम औंता में पावरहाउस है जिसमें 3 फीडर लगे हुये हैं जिनकी सप्लाई फीडर सं0 1 से ग्राम लहूरा, अमगुवों, चक जगदेवपुर, बनफरा व पडूरी में विद्युत सप्लाई की जाती है तथा फीडर सं0 2 से ग्राम औता, जगतपुरा, हजरतपुरा, सिहारी, ककहरा, बिनौरा व पट्टीपुरा में विद्युत सप्लाई की जाती है एवं फीडर सं० 3 से ग्राम अटरिया, जलालपुर, रगौली व गुढ़ा मे विद्युत सप्लाई की जाती है। परन्तु पिछले 2 हफ्ते से उपरोक्त तीनों फीडर खराब होने से उपरोक्त सभी गाँवों में विद्युत प्रभावित है। जिससे ग्रामीण को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की धान की फसलों का बहुत नुकसान हो रहा है। जिससे किसान अत्यधिक परेशान है। उपरोक्त के संबंध में प्रार्थीगणों ने अधिशाषी अभियंता से अनुरोध किया जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।