विदेश
FBI ने घर पर की छापेमारी
इस छापेमारी के दौरान ट्रंप के घर से 15 बॉक्स मिले हैं। इन बॉक्स ने डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किले बढ़ा दी है। दरअलस रेड में मिले 15 बॉक्स में अमेरिका (America) सुरक्षा से संबंधित सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स (Secret Documents) बरामद हुए है। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास से बरामद किए गए 15 बक्सों में से 14 में गोपनीय दस्तावेज थे। एफबीआई ने इस महीने ट्रंप के मार-ए-लागो आवास पर छापे मारने पर स्पष्टीकरण देते हुए शुक्रवार को एक हलफनामा जारी किया।