एफआईएच हॉकी प्रो लीग : नीदरलैंड ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 4-1 से हराया

आइंडहोवन । मेजबान नीदरलैंड ने यहां चल रहे एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2022-23 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 4-1 से हरा दिया।
मैच में जहां हरमनप्रीत सिंह (11′) ने भारत के लिए एकमात्र गोल किया, वहीं पेपिजन रेयेंगा (17′), बोरिस बर्कहार्ट (40′) और डुको टेलजेनकैंप (41′, 58′) ने घरेलू टीम के लिए गोल किए।
पिछले सप्ताहांत में लंदन में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आइंडहोवन में पहले क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह के गोल की बदौलत 1-0 की शुरुआती बढ़त बना ली थी। हालांकि टीम इस बढ़त का फायदा नहीं उठा सकी।
भारत को 11वें मिनट में पेनल्टीकार्न मिला और फॉर्म में चल रहे हरमनप्रीत ने इसे गोल में बदलकर भारत को शुरुआती बढ़त दिलाई। इस सीजन में हरमनप्रीत का यह 17वां गोल था।
मैच के 17वें मिनट में युवा पेपिजन रेयेंगा ने गोल कर नीदरलैंड को 1-1 की बराबरी दिला दी। मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं।
मध्यांतर के बाद नीदरलैंड ने आक्रामक रूख अपनाया और 40वें मिनट में बोरिस बर्कहार्ट और 41वें मिनट में डुको टेलजेनकैंप ने दो लगातार गोल कर अपनी टीम को 3-1 से आगे कर दिया। मैच खत्म होने से 2 मिनट पहले 58वें मिनट में टेलजेनकैंप ने मैच में अपना दूसरा गोल करते हुए






