फिल्म’फाइटर’ दुनियाभर में बंजा का डंका…
फिल्म’फाइटर : ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. गणतंत्र दिवस के मौके रिलीज हुई ये फिल्म आपके अंदर देशभक्ति जगा देगी. फिल्म को क्रिटिक के साथ ऑडियन्स के अच्छे रिव्यू मिले हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस कर रही है. वर्ल्डवाइड फाइटर ने अच्छा कलेक्शन किया है. फिल्म का पहले दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गया है.
भारत-पाक की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म को फैंस का बहुत प्यार मिल रहा है. फैंस इसकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. पहले दिन ही फाइटर की शानदार कमाई की है.
वर्ल्डवाइड किया इतना कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है. फाइटर ने ओवरसीज 8.61 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म ने टोटल वर्ल्डवाइड 36.04 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं फाइटर के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने 23.25 करोड़ का बिजनेस किया है.