मनोरंजन

400 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने से बस इतनी है दूर फिल्म’सालार’

Salaar Box Office: साउथ सुपरस्टार प्रभास की ‘सालार पार्ट 1- सीजफायर’ बॉक्स ऑफिस पर हर रोज कमाई कर रही है. 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस मचअवेटेड पैन इंडिया फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. सालार ने अपनी दमदार कमाई से कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े और कई नए रिकॉर्ड भी बनाए. वहीं अब अपनी रिलीज के तीसरे हफ्ते में फिल्म ने एंट्री ले ली है. तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर कायम है सालार का जलवा प्रशांत नील के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत बिजनेस कर रही है. फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 90 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर सभी को हैरान कर दिया था. वहीं कमाई की रफ्तार को कायम रखते हुए सालार अब जल्द ही 400 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने वाली है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अपने 16वें दिन पर कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया है…. रिपोर्ट के मुताबिक ‘सालार’ ने रिलीज के 16वें दिन 5.25 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ‘सालार’ की 16दिनों की कुल कमाई अब 387 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं16वें दिन की कमाई को देखकर ये कहना गलत नहीं है कि प्रभास की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म जल्द 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. फिल्म को दर्शकों के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि प्रभास की इस मूवी को रिलीज के तीसरे हफ्ते भी ऑडियंस मिल रही है. जल्द आएगा सालार का दूसरा पार्ट वहीं एक्शन से भरपूर इस फिल्म के दमदार फाइटिंग सीन और डायलॉग्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया है. मेकर्स ने फिल्म की कहानी को दिलचस्प मोड़ पर लाकर खत्म किया है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button