कानपुर

अमेजॉन कंपनी के पार्सलों में हेरफेर कर ठगी करने वाले पांच शातिर गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस से कमलेश फाईटर गौरव मिश्रा
कानपुर नगर। शहर के एसपी साउथ दीपक भूकर, क्षेत्राधिकारी गोविंद नगर विकास पांडे कोतवाल गोविंद नगर अनुराग मिश्रा की अगुवाई में अमेजॉन कंपनी के पार्सलों में हेरफेर करने वाले शातिर ठगों को जेल भेजने का क्रम जारी है। बीते दिन गुरुवार को पांच और शातिर गिरफ्तार कर जेल भेजे गए।
एसपी साउथ दीपक भूकर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए बताया गया कि अमेजॉन कंपनी के आनलाइन मंगाये जाने वाले सामान को बदलकर नकली सामान जैसे मोबाइल की जगह साबुन की बट्टी पंखे की जगह पुराना पंखा डिलीवर कर नकली सामान को अमेजॉन कंपनी को वापस कराकर शातिर खाते मे रूपये रिफण्ड करा लेते थे तथा जो असली सामान कम्पनी भेजती थी उसे भी बाजार मे बेंच देते थेे। यह सब गिरोह संगठित करके कार्य को अंजाम दे रहे थे।
पहले के क्रम में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। बीते दिन गुरुवार को पांच और आरोपी राहुल कोस्टा, अनुराग विश्नोई मनजीत गुप्ता प्रदीप गुप्ता व कपिल सिंह गिरफ्तार किए गए हैं इनके पास से 208 अधिक विभिन्न कंपनियों के घरेलू उपकरण, सात विभिन्न कंपनियों के एक्टिवेटेड सिम, एक कार सहित सात आधार कार्ड भी पुलिस टीम ने बरामद किए हैं।

फर्जी नामों व पते का करते थे इस्तेमाल
बताया गया है कि शातिर ठगों के इस गैंग में तीन डिलेवरी ब्याय एक अमेजोन कम्पनी का स्टेशन सपोर्ट एसोसिएट तथा एक सुपरवाइजर जो कंपनी से आए हुए माल को डिलीवर करने के लिए अपने शातिर गैंग के ही डिलेवरी ब्याय को देकर फर्जी नाम पते पर सामान डिलीवर कराता था जो कि इनके जान पहचाने वाले होते थे तथा ये फर्जी नाम पते वाले लोग एक दो दिन बाद माल वापस करने की कम्पलेन्ट कंपनी में कर देते थे। कम्पनी अपनी साख बचाने के लिए शिकायत पर तत्काल ही पैसा रिफण्ड कर देती थी।
गिरोह का भंडाफोड़ करने में कौन-कौन पुलिस अधिकारी व कर्मचारी रहा शामिल
कोतवाल गोविन्द नगर अनुराग मिश्रा के साथ साथ उप निरीक्षक श्री राम सिंह, उप निरीक्षक सैय्यद जुबैर शरीफ, कॉन्स्टेबल अनुराग, सुजीत कुमार, दिग्विजय सिंह स्वाट टीम दक्षिण, पवन यादव जितेंद्र गर्ग अमित कुमार की भूमिका प्रमुख रही।

 

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button