चौरी-चौरा आंदोलन के 100वें वर्ष में प्रवेश पर कार्यक्रम आयोजित
जन एक्सप्रेस/सनी राव मोघे
कानपुर नगर। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणादायी जनक्रांति चौरी-चौरा आंदोलन के 100 वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर भारतवर्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में गुरुवार को नानाराव पेशवा स्मारक पार्क बिठूर में 1857 की क्रांति के नायक नाना साहब धूधूपन्त पेशवा को राष्ट्र गान की धुन पर नाना साहब की मूर्ति पर मुख्य अतिथि धर्म कुमार सिंह (स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी), बिल्हौर विधायक भगवती प्रसाद सागर, बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा, गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी, एडीजी , आई जी, डीआईजी प्रीतिंदर सिंह मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, जिलाधिकारी आलोक कुमार , सीडीओ डॉ. महेंद्र कुमार, डीआईओएस सतीश कुमार, गणमान्य लोगों द्वारा पुष्प अर्पित किया गया। इसके उपरांत पुलिस बैंड की सहायता से सभी अतिथियों को कार्यक्रम स्थल मंच तक ले जाया गया, जहां पर सभी अतिथियों ने गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया । तत्पश्चात वन्देमातरम गीत ओमकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन की कविता सिंह और उनके साथियों द्वारा प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम के चलते शहीद सैनिको के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ओमकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन की छात्राओं इशिता दिशा शताक्षी कनिष्का प्रिया अंशिका निकुंज द्वारा देश भक्ति गीत उठो जवान देश की वसुंधरा पुकारती पर आधारित नृत्य की भावपूर्ण प्रस्तुति की गई । कार्यक्रम से पूर्व सुबह राम जानकी इंटर कॉलेज बिठूर व रॉयल ड्रीम वल्र्ड स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रभात फेरी कार्यक्रम किया । कार्यक्रम के चलते मुख्य अतिथि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी धर्मवीर सिंह ने कहा कि आज मैं अपने आपको बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं क्योंकि आज मुझे उस धरती पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है । जिस धरती पर देश की स्वतंत्रता के पुरोधा नाना साहब तात्या टोपे रानी लक्ष्मीबाई ऐसे ही अनगिनत कितने वीर सपूतों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों तक को निछावर कर दिया। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि द्वारा चौरी चौरा ऐतिहासिक जन क्रांति के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया गया ।