2022 चुनाव के लिए सपा नगर अध्यक्ष ने जमीन तैयार करनी की आरम्भ
जन एक्सप्रेस/विनीत सिन्हा
कानपुर नगर। समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉ. इमरान ने पार्षद का चुनाव लड़े, हारे और जीते पार्षदों की एक आवश्यक बैठक सपा कार्यालय नवीन मार्केट में की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने जीते हारे पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पूर्व पार्षद प्रत्याशी आप लोग आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस कर तैयार हो जाए। आप लोग अपने-अपने वार्डों में किसानों, छात्रों, नौजवानों, मजदूरों को भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को बताएं कि किस तरह भाजपा ने झूठ और जुमलेबाजी करके देश की सत्ता पर कब्जा किया । डॉक्टर इमरान ने आगे बताया कि 2022 की चुनाव तैयारी के लिए नगर की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर वार्ड अध्यक्षों के साथ एवं पार्षद प्रत्याशी के साथ वादों में में कमरा बैठकें आयोजित वार्ड को मजबूत किया जाएगा। भाजपा सरकार के रहते देश का कोई भला नहीं होने वाला आज पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। गैस के सिलेंडर के दामों में लगातार हुए बढ़ोतरी से घरेलू महिलाओं का बजट बिगड़ गया है। बैठक में प्रमुख रूप से नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू नगर उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला, बबलू मल्होत्रा, राजा बाजपेई, जानकी वर्मा, जाकिर हुसैन अंसारी, प्रशांत, मोहन जयसवाल, फैज महमूद, रिंकी, श्रेष्ठ गुप्ता, गगनदीप सिंह, प्रीतम सिंह, मकोली, प्रतिमा सिंह सलीम बैग सैयद जुनैद प्रीतम सिंह, पंकज वर्मा, शमीमा बेगम, मोहम्मद सरिया, विक्रम बाघमार, गोविंद सिंह चौहान, रवि सोनकर, बंटी बाल्मिक, आबिद अली, मालू गुप्ता, उमर शरीफ, बॉबी भाई, नौशाद खान, आदि लोग उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता सपा नगर अध्यक्ष डॉ. इमरान ने और संचालन महासचिव अभिषेक गुप्ता (मोनू) ने की।