कानपुर

छात्र के पीटे जाने से आक्रोशित निडर ने एन.एल.के. इंटर कॉलेज पर किया प्रदर्शन

Listen to this article

जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। शहर के अशोक नगर अस्सी फीट रोड स्थित एन. एल.के. इंटर कॉलेज में गुरूवार को लाजपत नगर निवासी 11वीं के छात्र देवांश सोनकर पुत्र अजीत कुमार को स्कूल में मारे जाने पर अखिल भारतीय पीडि़त अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ‘निडर’ ने गेट के ऊपर ताला जडक़र जोरदार प्रदर्शन किया। बीते दिनों 3 फरवरी को देवांश सोनकर कैंटीन से खाद सामग्री व पेय पदार्थ लिए हुए था, जिसे समीप खड़े अध्यापक संजय सिंह से पकड़ लेने को कहा जिससे अध्यापक ने अपना अपमान समझते हुए , प्रतिष्ठा बनाकर क्रोधित हो छात्र को बुरी तरह मारा पीटा जिससे छात्र की आंख के ऊपर गंभीर चोट आ गई। हंगामा बढ़ता देख स्कूल प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए जिससे उन्होंने मारपीट करने वाले अध्यापक संजय सिंह को स्कूल से निकाले जाने का आश्वासन दिया।
अखिल भारतीय पीडि़त अभियोग महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक , थाना नजीराबाद एवं राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र लिखने का विश्वास अभिभावकों को दिलाया है। प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे राकेश मिश्रा, आयुष पाठक ,प्रमिला त्रिपाठी ,सुलेखा सोनकर, स्वाति सोनकर, सोनी सविता, उमा, बेबी सोनकर, नवीन अग्रवाल, प्रतिभा शुक्ला,बरखा आहूजा, संजीव चौहान इत्यादि लोग शामिल रहे।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button