विश्वविद्यालय के होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट विभाग में फ्रेशर्स पार्टी आयोजित
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट विभाग में शनिवार को फ्रेशर्स पार्टी ‘आरंभ’ का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा भारतीय एवं पश्चिमी सोलो डांस, ग्रुप डांस आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर विभाग के प्रभारी डॉ. विवेक सिंह सचान ने कहां कि फ्रेशर्स एक ऐसी पार्टी है जहां छात्रों को एक दूसरे के साथ मिलने जुलने तथा सीनियर्स के साथ बातचीत का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ साथ क्विज व कई अन्य प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। जिसमें अंकों व रैंप वॉक के आधार पर बैचलर इन होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी प्रथम वर्ष के छात्र मिस्टर फ्रेशर लकी सिंह मिस्टर फ्रेशर और आध्या सचदेव मिस फ्रेशर का खिताब वहीं मिस्टर आई.एच.टी.एम विपिन कुमार और मिस आई.एच.टी.एम मनीषा गुप्ता को चुना गया। पुरस्कार यूआईईटी विभाग के प्रमुख डॉ.आर.एन. कटियार और विभाग प्रमुख डॉ. विवेक सचान द्वारा वितरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रांजली सचान ने किया। कार्यक्रम मे शिक्षक डॉ. सौरभ त्रिपाठी, डॉ. अनुराग अग्निहोत्री, डॉ. पूजा सिंह आदि मौजूद रहे।