उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

शराब की दुकान हटाने को लेकर महिलाओं में रोष

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हुब्बीगंज मार्ग स्थित हेनुआतर भादी गांव समीप देशी शराब का ठीका खोलने को लेकर महिलाओं में रोष व्याप्त है। उनका आरोप है कि खरौना गांव में खुलने वाला ठीका पुन:हेनुआतर गांव में खोला जा रहा है। जिसको लेकर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो ग्रामीण महिला मानने से इनकार कर दिया।
बीते 1 अप्रैल 2025 को उक्त ग्राम सभा मे जोगिन्दर मौर्या का मकान किराये पर लेकर देशी शराब का ठीका खोला जा रहा है। जिस मकान मे ठीका खुल रहा है। उसी मकान मे किराए पर मकान लेकर परिवार के साथ लोग रहते हैं। ग्रामवासियों का आरोप है कि उसी रोड से गांव के बच्चे और बच्चियां बगल स्थित विद्यालय में पठन पाठन का कार्य करने जाते हैं। दारु के ठीके के पास पहले भी गाली-गलौज और मारपीट होता रहता था। जिससे बच्चों पर इसका दुष्प्रभाव पडता है। जिसका विरोध करते हुए गांव की महिलाओं ने बीते 1 अप्रैल को कोतवाली और तहसील का घेराव करते हुए उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दीपक मौर्या ने दिया था। उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने जांच कर दूसरी जगह खोलने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया था। 21 दिन बीत जाने के बाद भी उक्त ठीके को पुनः खोलने पर गुस्साई महिलाओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए दुकान को बंद कराने की बात कही।और धरने पर बैठ गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को समझने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है।
इस संबंध में पूछे जाने पर अबकारी इंस्पेक्टर भीम तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है।हेनुआतर से दुकान हटवाकर दुकान जहां के लिए आवंटित हुई है उसी जगह खोला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button