उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

ट्रक और बाइक की टक्कर में, पति-पत्नी सहित एक बेटी घायल,बेटे की मौत

गुस्साए ग्रामीणों ने शाहगंज-प्रयागराज मार्ग को किया जाम

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: शाहगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत निजामपुर गांव स्थित के कटहिया पुलिया पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की सुबह बुढिया माई दर्शन करने जा रहे परिवार के साथ खुटहन थाना क्षेत्र के सधनपुर गांव निवासी पति-पत्नी और बेटी गम्भीर घायल हों गयी। बेटा ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने शाहगंज – प्रयागराज मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के आधे घंटे अथक प्रयास से जाम को हटाकर शव को कब्जे में ले पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया।
खुटहन थाना क्षेत्र के सघनपुर गांव निवासी 28 वर्षीय सुनील प्रजापति पुत्र राम अचल प्रजापति अपनी पत्नी 26 वर्षीय रोली, बेटे 6 वर्षीय कार्तिक और बेटी 3 वर्षीय काव्या के साथ बाइक युपी 62 सी के 3048 पर सवार होकर सरपतहां थाना क्षेत्र के बरऊद बुढिया माई के दर्शन करने जा रहे थे। बाइक जैसे ही शाहगंज-प्रयागराज मार्ग स्थित कटहिया समीप पेट्रोल पंप के पास पहुंची शाहगंज की तरफ से जा रही ट्रक की चपेट में आने से सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहा चिकित्सकों ने इलाज के दौरान कार्तिक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने उक्त पेट्रोल पंप के समीप जाम लगाकर ट्रक को पकडने की मांग की। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह मय फोर्स परिजनों को समझा कर तकरीबन आधे घंटे बाद जाम को खाली कराकर शव को कब्जे में लेकर सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button