अभिव्यक्ति की आजादी पर नियंत्रण चाहती है सरकार : सिंघवी

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर नियंत्रण चाहती है। वह नहीं चाहती कि लोग उनके खिलाफ कुछ बोलें।
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि गुजरात हाई कोर्ट ने राहुल गांधी के ”मोदी सरनेम” मुद्दे पर जो जजमेंट दिया है, वह चौंकाने वाला जरूर है लेकिन अप्रत्याशित नहीं है। सरकार जानबूझकर राहुल गांधी को रोकना चाहती है लेकिन वह एक निडर व्यक्ति हैं। लड़ाई जारी रखेंगे।
सिंघवी ने कहा कि यह मामला सिर्फ राहुल गांधी या किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है, क्योंकि यह स्वतंत्र बोलचाल और अभिव्यक्ति की बात है। इस सरकार (मोदी सरकार) का उद्देश्य है कि अभिव्यक्ति की आजादी पर नियंत्रण किया जाए। इसीलिए मानहानि के कानून का दुरुपयोग किया गया है।
सिंघवी ने कहा कि राहुल सत्य की राह के निडर यात्री हैं। वह भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करते रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने बीते वर्ष एक जनसभा में कहा था कि कैसे सभी चोरों का उपनाम मोदी है? इस मामले को लेकर भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। मामले में गुजरात की एक जिला अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया था। इसके कारण राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता चली गई थी। बाद में कांग्रेस मामले को लेकर गुजरात हाई कोर्ट गई थी। इस मुद्दे पर गुजरात हाई कोर्ट ने आज सुनवाई कर ”मोदी उपनाम” टिप्पणी के खिलाफ मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और सत्र न्यायालय के आदेश को बरकरार रखा।