शिखर धवन ने 69 करोड़ में खरीदा गुरुग्राम का सुपर-लक्ज़री अपार्टमेंट

जन एक्सप्रेस: टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर शिखर धवन ने अब क्रिकेट के मैदान से बाहर भी अपने ‘शॉट’ से सबको चौंका दिया है। धवन ने गुरुग्राम के पॉश इलाके गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित DLF के सुपर-लक्ज़री प्रोजेक्ट ‘The Camellias’ में 69 करोड़ रुपये का एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है। बताया जा रहा है कि यह अपार्टमेंट 6,040 स्क्वायर फीट में फैला है और हर कोने से भव्यता और क्लास की झलक देता है।
यह प्रॉपर्टी सिर्फ साइज में ही नहीं, बल्कि सुविधाओं में भी लाजवाब है। प्रोजेक्ट में प्राइवेट क्लब, गोल्फ कोर्स व्यू, वर्ल्ड-क्लास जिम, स्पा, इन्फिनिटी पूल, और मल्टी-लेवल सिक्योरिटी सिस्टम जैसी सुविधाएं शामिल हैं। शिखर धवन का यह कदम ना केवल उनकी शानदार लाइफस्टाइल को दर्शाता है, बल्कि रियल एस्टेट की दुनिया में भी उनका भरोसा और निवेश झलकाता है।
इस डील ने धवन को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है, खासकर तब जब वे इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। The Camellias, पहले ही कई बड़ी हस्तियों और बिजनेस टाइकून की पसंद बन चुका है, और अब ‘गब्बर’ के नाम जुड़ने से इस प्रोजेक्ट की शोभा और बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ‘स्टाइलिश बल्लेबाज, स्टाइलिश इन्वेस्टर’ कहकर बधाइयाँ दे रहे हैं।