देश
गुजरात के भाजपा नेताओं के साथ बैठक की
गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनावों में महज कुछ महीनों का समय बाकी रहने के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई की कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बंद कमरे में बैठक की। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि शनिवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए मोदी ने भाजपा के प्रदेश मुख्यालय ‘श्री कमलम’ में बैठक की। भाजपा की बैठक में शामिल होने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने अपने गृह राज्य का दौरा समाप्त किया और दिल्ली के लिए रवाना हो गए।