राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा अभियान के तहत ‘वाहन चालकों’ का कराया स्वास्थ्य परीक्षण
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के तहत घाटमपुर के हलियापुर टॉल प्लाजा पर वाहन चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। परिवहन विभाग व एन एच ए आई के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान घाटमपुर स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक की टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण डॉ. आलोक सचान के द्वारा किया गया । लगभग 150 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। इसके उपरांत वाहन चालकों ने टॉल कर्मियों को सडक़ सुरक्षा संबंधी शपथ दिलाई। इस अवसर पर वाहन चालकों को संबोधित करते हुए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी श्री सुनील दत्त ने सीट बेल्ट, हेलमेट के प्रयोग व नशे में वाहन ना चलाना ओवर स्पीड न करना आदि नियमों के महत्व को समझाया साथ ही सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विनय पांडे ने वाहन चालकों को सडक़ सुरक्षा संबंधित पंपलेट का वितरण किया और टॉल प्लाजा कर्मियों के साथ मिलकर वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप भी लगाया गया। हलियापुर टॉल प्लाजा के द्वारा बच्चों का रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जो यातायात नियमों से संबंधित था। इस अवसर पर परिवहन विभाग के कर्मचारी आलोक यादव, बृजेश सिंह, मुकेश कुमार और टोल प्लाजा की मैनेजर डॉ. नीरज सिंह, अवनीश राय,राम सैनी, एम.पी. वर्मा आदि लोगों ने यातायात जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयास किया।