तहसील समाधान दिवस पर 46 समस्याओं की सुनवाई
जन एक्सप्रेस/ चित्रकूट: तहसील समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी आलोक सिंह और नायब तहसीलदार मनोज सिंह की मौजूदगी में 46 फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की गई। मौके पर 5 शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया, जबकि अन्य प्रार्थना पत्रों की जांच के लिए राजस्व और थाना टीम गठित की गई। उपजिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी मामलों का पारदर्शी और समयबद्ध निस्तारण किया जाए ताकि शिकायतकर्ता बार-बार तहसील और थाने के चक्कर न काटें।
पाइपलाइन टूटने से हो रही परेशानी
पावर हाउस राजापुर निवासी अधिवक्ता पुष्पांजलि शुक्ला ने शिकायत की कि पावर हाउस तिराहे पर एलएनटी द्वारा बिछाई गई पाइपलाइन दो महीने पहले टूट गई है, जिससे पीने का पानी बर्बाद हो रहा है और सड़क पर पानी फैलने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। उन्होंने जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की।
नामांतरण और खतौनी की समस्याएं
अधिवक्ता अनुज शुक्ला ने शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि भूलेख खतौनी में नामांतरण और बैंक बंधक मुक्त आदेशों को महीनों से दर्ज नहीं किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सर्वर की समस्या का बहाना बनाकर किसानों को खतौनी की नकल उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, जिससे किसान परेशान हो रहे हैं।
पूर्व शिकायतों की समीक्षा और कार्रवाई
समाधान दिवस के बाद उपजिलाधिकारी आलोक सिंह ने पूर्व की शिकायतों की समीक्षा की और लंबित मामलों को जल्द निपटाने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर चकबंदी अधिकारी शरद यादव, क्राइम इंस्पेक्टर अंजनी कुमार सिंह, लेखपाल संघ अध्यक्ष रामनिवास शुक्ला समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।