देश
शहर में नक्शा फॉलो किए बिना हो रहे निर्माण : हाई कोर्ट
रांची । झारखंड हाई कोर्ट के जस्टिस संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में बुधवार को डॉ. चंद्रभूषण वर्मा की याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने मौखिक टिप्पणी कर कहा कि शहर में नक्शा फॉलो किए बिना ही कई निर्माण कार्य हो रहे हैं। दूसरों की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है, जिसे अदालत बर्दाश्त नहीं करेगा।
अदालत ने इस मामले में सीबीआई और बिल्डर को पार्टी बनाते हुए जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने बहस की। उन्होंने अदालत को बताया कि डॉ. चंद्रभूषण वर्मा ने बरियातु इलाके में वर्ष 2007 में जमीन खरीदी थी। क्रिएटिव डेवलपर ने बिना किसी करार के डॉ. चंद्रभूषण वर्मा की भूमि पर भी बिल्डिंग खड़ी कर दी।