शातिर चोरों ने उड़ाया एक कुंटल मेंथा आयल, 20 हजार की नकदी और महंगे जेवरात

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
सूरतगंज-बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर खाला अंतर्गत शातिर चोर एक घर में पीछे के रास्ते दाखिल होकर एक कुंटल मेंथा आयल सहित सोने चांदी के गहने व 20 हजार की नकदी उड़ा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्यों को एकत्रित कर जल्द घटना के खुलासे की बात कही है। लेकिन यह घटना पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल रही है। थाना मोहम्मदपुर खाला के बेलहरा चौकी अंतर्गत ग्राम कैथा गांव निवासी इब्राहिम अपने परिवार के साथ घर की छत पर सोए हुए थे।
रविवार की रात अज्ञात चोर घर के पीछे की दीवार में लगे विंडो तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। फिर उन्होंने यहां रखा एक कुंटल मैथा आयल, सोने की माला, झुमकी, पायल सहित 20000 की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जिसे देख परिवार के लोग दंग रह गए। सभी के पैरों के तले से जमीन खिसक गई। घर के अंदर सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।