बिहार
मैंने नीतीश जी से शराबबंदी की समीक्षा करने को कहा है
राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा है कि शराबबंदी अभियान पूरी तरह विफल रहा और अहम का विषय बनाए बिना इसकी समीक्षा की जरूरत है। पूरे राज्य में दो अक्टूबर से जन सुराज अभियान के तहत अपनी 3500 किलोमीटर की पद यात्रा की तैयारी के लिए चंपारण में मौजूद किशोर ने यह भी कहा कि 13 सितंबर को नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री आवास पर उनकी मुलाकात हुई थी और यह सामाजिक और राजनीतिक तौर पर एक शिष्टाचार मुलाकात थी।