अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी
शहर में दो जगह आयकर टीम का छापा, रही हड़कंप की स्थिति

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। शहर में गुरुवार को आयकर विभाग की टीमों के दो जगह छापे पड़ने से हड़कंप की स्थिति बनी रही। शहर में एक रियल स्टेट के कारोबारी के घर पर और दूसरी छापेमारी एक कार शोरूम पर हुई । बता दें कि गुरुवार की सुबह शहर के बेगमगंज मोहल्ले में रियल एस्टेट कारोबारी हबीबुल्लाह के आवास पर लखनऊ से तीन गाड़ियों में आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे। यहां देर रात तक चल रही छापेमारी से मोहल्ले में सनसनी मची रही। दूसरी छापेमारी शहर के आलापुर स्थित जेएसवी हुंडई के कार शोरूम पर हुई। जहां आयकर विभाग की टीम ने पहुंचकर दस्तावेज खंगाले। सूत्र बताते हैं कि आयकर विभाग की यह कार्यवाही गोरखपुर में गैलेंट समूह के ठिकानों पर छापेमारी के बाद हुई है।