प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में विश्व गुरु बनने जा रहा भारत : आर के सिंह
- पीएम की मन की बात के 100 वें संस्करण को सुनने के लगा जमावड़ा
जन एक्सप्रेस संवाददाता | चित्रकूट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100 वें संस्करण को चित्रकूट जिले के 850 बूथों पर सुना गया। बांदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल की अगुवाई में जिले के सैकड़ों प्रबुद्धजनों, चिकित्सकों,रक्तदाता दम्पति, शिक्षक, व्यापारी, अधिवक्ता, पूर्व सैनिक, और युवाओं ने मुख्यालय के मंदाकिनी पैलेस में आयोजित विशेष कार्यक्रम में सहभागिता निभाते हुए पीएम मोदी के विचारो को सुना।
रविवार को मुख्यालय के मंदाकिनी पैलेस में बांदा -चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ो बुद्धिजीवियों ने सामूहिक रूप से पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वें संस्करण को सुना। इस मौके पर सांसद आर के पटेल ने विशिष्ट जनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कार्यक्रम में समाज में परिवर्तन करने वाले लोगो का उल्लेख करते हैं। बांदा के जखनी गांव के उमाशंकर पाण्डेय को “पद्म श्री” अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मन की बात के प्रेरणास्पद विचार हम सबको नवीन ऊर्जा देते हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का वैश्विक पटल पर मान बढ रहा है। आप सभी मोदी जी के हाथों को मजबूत रखने के लिए अपना समर्थन और मत मोदी जी के साथ बनाए रखें।इस मौके पर सांसद ने चित्रकूट धाम नगर पालिका परिषद कर्वी से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता,मऊ में अमित द्विवेदी,राजापुर में संजीव मिश्रा और मानिकपुर में बिट्टी कोल को जिता कर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया।
वहीं देवेश कोरी ने चितरा गोकुलपुर में संबोधित करते हुए कहा कि विचारो से ही परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू होती है। पीएम मोदी के नेतृत्व में समाज के सभी वर्गो को विकास के अवसर मिले हैं। इसके आलावा पूर्व मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम जनसंवाद और विचारों के आदान प्रदान का सकारात्मक मंच है। भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे ने राम लीला भवन में कहा कि मन की बात कार्यक्रम में जनसहभागिता से विचारों का प्रवाह समाज में तेजी से होगा ।
जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने कहा कि हम सभी एकजुट होकर एक संगठनात्मक शक्ति बने। जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जन संवाद की संवेदी पहल मन की बात कार्यक्रम के 100 वें एपिसोड की हर वर्ग को प्रतीक्षा थी। पहले अंक से इस शतकीय पड़ाव तक का सफर मोदीजी के साथ जनता का भी रहा है। ये सबके साथ की बात है, सबके विकास की बात है, सबके विश्वास की बात है, सबके प्रयास की बात है…ये मन की बात है।
सांसद आर के पटेल के नेतृत्व में आयोजित मन की बात कार्यक्रम में विशेष रूप से रक्तदाता दम्पति ज्ञान निषाद और अनीता निषाद , राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मईयादीन पटेल, वरिष्ठ चिकित्सक सुरेन्द्र अग्रवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक गुप्ता, व्यापारी विवेक अग्रवाल, ओम केशरवानी, सुनील द्विवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता देव त्रिपाठी, शक्ति सिंह तोमर , सुनील पटेल, शिवाकांत पाण्डेय, निर्मलेन्द्र पाण्डेय, कुणाल प्रताप सिंह, अखिलेश रैकवार, राघव अग्रवाल, भागवत त्रिपाठी, लक्ष्मण सिंह, विनीता द्विवेदी, आदित्य सुखेन्द्र, हरिओम करवरिया, आनंद त्रिपाठी, रामरतन प्रजापति के साथ सैकड़ो की संख्या में जनशक्ति सामिल हुई।