हमीरपुर में बिजली संकट से राहत दिलाने के लिए उद्योग व्यापार मंडल सक्रिय

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बिजली की आंख मिचोली से जहाँ आम आदमी बुरी तरह से परेशान है, वही भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विवेक गुप्ता ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी घनश्याम मीना को ज्ञापन देकर बिजली की इस आये दिन की परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है। व्यापारियों ने कहा कि सुमेरपुर से हमीरपुर के बीच हाईटेंशन लाईन अक्सर खराब होने के चलते पानी और बिजली की परेशानी से नगर वासियों को अक्सर जूझना पड़ता है, व्यापारियों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुये कहा कि अगर मेन लाईन को पतारा फीडर से जोड़ दिया जाय, तो नगर वासियों को आये दिन बिजली की आंख मिचोली से होने वाली परेशानी से बड़ी राहत मिल सकती है।
जिलाधिकारी ने जल्द ही बिजली की परेशानी से निजात दिलाने के लिए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया है ! इस मौके पर खासतौर से जिला वरिष्ठ महामंत्री हृदेश मिश्रा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता(लाला) कोर कमेटी अध्यक्ष महेश गुप्ता, युवा संरक्षक रामबाबू गुप्ता नगर उपाध्यक्ष रमाकांत तिवारी, कोषाध्यक्ष मनीष गोयल, नगर महासचिव सास्वत ओमर, नगर मंत्री प्रिंस सोनी, युवा अध्यक्ष आदित्य गुप्ता महामंत्री राधे सविता, युवा उपाध्यक्ष सौरभ सचान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बल्लू दीक्षित, मुकेश दुवेदी, गौरव गुप्ता, रमेश चंद्र गुप्ता, रामकिशोर दुबे, प्राणेश ओमर, धर्मेंद्र दीक्षित सहित बड़ी तादाद में व्यापारी मौजूद रहे।