विश्वविद्यालय द्वारा विकसित गेहूं और जौ की प्रजातियों के विषय में किसानों को दी जानकारी
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत उन्नतशील गेहूं और जौ की किस्मों के सुदृढ़ीकरण पर मंगलवार को बिल्टी गांव में आयोजित एक दिवसीय कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम मे विश्वविद्यालय के सहायक निदेशक शोध डॉ. मोहम्मद शमीम ने विश्वविद्यालय द्वारा विकसित गेहूं और जौ की प्रजातियों के विषय में किसानों को जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा गेहूं की नवीन प्रजाती के 1006 एवं के 1317 नवीन उत्पादन की दृष्टि से बेहतर है। इस अवसर पर डॉ.भानु प्रताप सिंह ने गेहूं में खरपतवार नियंत्रण के लिए किसानो को बताया कि इसकी बुवाई के तुरंत बाद पंडिमेथालिन की सवा 3 लीटर मात्रा प्रति हेक्टेयर के हिसाब से छिडक़ाव करना चाहिए जिससे फसल खरपतवार रहित होगी इसके साथ ही उन्होंने जायद में मूंग, उड़द की प्रजातियों पर भी जानकारी दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. अनिल कुमार, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. खलील खान सहित गांव के किसान अंशुमान सिंह, निर्मल सिंह, अजय सिंह परिहार सहित 100 से अधिक किसान मौजूद रहे।