मध्यप्रदेश

अधिकारियों को युद्ध स्तर पर काम करने के दिए निर्देश

मध्य प्रदेश:  बाढ़ से हुई क्षति के बाद व्यवस्थाओं को पुनर्स्थापित करने की कार्ययोजना तैयार करने के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाई लेवल बैठक ली। मुख्यमंत्री ने प्रभावित क्षेत्रों में नदियों के जलस्तर, बांधो की जानकारी की समीक्षा की।

इस बैठक में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पानी उतरने के बाद वहां आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी को निर्देश देते हुए कहा कि युद्ध स्तर पर काम करना हैं। बैठक में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट समेत संबंधित विभाग के आला अधिकारी और प्रमुख सचिव उपस्थित रहें।

अधिकारियों को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने और बिजली आपूर्ति बहाल करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कई जगह बिजली के खंबे टूट गए हैं, ट्रांसफार्मर डूबे हुए है, इन्हे ठीक करने के लिए युद्ध स्तर पर जुटें। बीमारी न फैले, इसके लिए दवा छिड़काव से लेकर साफ सफाई कराने और मेडिकल टीम गठित कर गांव और शहर पहुंचकर, आवश्यक दवाएं बांटे।सीएम ने बारिश के दौरान खराब हुई फसलों का नुकसान, मवेशियों का नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ये चुनौतियां है, हम सभी टीम बनाकर लोगो की मदद के लिए आज से लगे। जो भी अतिरिक्त अमला लगना है, विभाग समीक्षा कर आज से ही प्रभावित क्षेत्रों में भेजे। मैन पावर, मशीन जो भी लगना है लगाए। आरबीसी 6(4) के अंतर्गत जो भी नुकसान का सर्वे कर सहायता करनी है उसे करेंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विदिशा शहर और कुरवाई क्षेत्र के दौरे पर जाएंगे। साथ ही चंबल क्षेत्र में भी बाढ़ राहत कार्यो का जायजा लेंगे और आज भिंड, मुरैना जिलों का हवाई सर्वे करेंगे।

 

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button