कानपुर

गंभीर बीमारियों को न्योता देता है ‘मुंह का इन्फेक्शन’

जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। हमारे मुंह में कई तरीके के बैक्टीरिया होते हैं जो हमें कई गंभीर बीमारियां भी दे सकते हैं लेकिन नियमित साफ-सफाई के कारण उनका खतरा कम हो जाता है यदि आप मुंह में इन्फेक्शन जैसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो इसे हल्के में ना लें तुरंत उपचार कराएं क्योंकि मुंह का इन्फेक्शन शरीर में होने वाली हार्ट डिजीज, स्ट्रोक, अस्थमा, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण भी हो सकता है। मुंह के इंफेक्शन को नजरअंदाज करना घातक साबित हो सकता है। डाली हॉस्पिटल डेंटल क्लीनिक एंड ओरल हाइजीन सेंटर के सीनियर डेंटल सर्जन डॉक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया कि मुंह के इंफेक्शन से शरीर में होने वाली अन्य बीमारी हो तो इस स्थिति को ओरल सिस्टनिक लिंग कहते हैं। कहते हैं शरीर में बैक्टीरिया के प्रवेश करने के लिए हमारा मुंह सबसे आसान जरिया है और ऐसे में इंफेक्शन होने पर व अन्य अंगों के लिए घातक साबित हो सकता है इसलिए दांतों की साफ सफाई रखना अत्यंत आवश्यक है किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर दंत चिकित्सक को जरूर दिखाना चाहिए।
खून के जरिए पूरे शरीर में पहुंच सकते हैं हानिकारक बैक्टीरिया
मुंह में पैदा हुए बैक्टीरिया खून में मिलकर पूरे शरीर में पहुंच सकते हैं यह बैक्टीरिया फेफड़ों तक पहुंचकर श्वसन क्रिया को प्रभावित कर सकते हैं इसके अलावा जिन लोगों के दांतों में पेरियोडोंटिस्ट नामक बीमारी होती है ऐसे लोगों को दिल की बीमारी होने का खतरा दोगुना हो जाता है जब मुंह में बैक्टीरिया पैदा होते हैं तो प्लाक के साथ मिलकर खून में मिल जाते हैं और धमनियों को सिकुड़ कर दिल की बीमारी का कारण बन सकते हैं यही डायबिटीज होने की स्थिति में भी मुंह के बैक्टीरिया काफी घातक सिद्ध हो सकते हैं डायबिटीज में मुंह के इंफेक्शन के कारण होने वाले घाव को ठीक होने में मुश्किल हो सकती है वहीं मुंह के कैंसर और ब्रेन स्ट्रोक, गर्भवती महिलाओं को प्रीमेच्योर डिलीवरी या कम वजन के बच्चे होने की समस्या मुख्य कारण मे एक है।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button