सीएमएम कोर्ट में ताला तोडक़र चोरी, कचहरी में हडक़ंप
जन एक्सप्रेस संवाददाता
कानपुर नगर। शहर में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उनके हाथ न्याय के मंदिर तक पहुंचने लगे हैं। बुधवार को उस समय कचहरी में हडक़ंप मच गया जब सीएमएम कोर्ट रूम का ताला टूटा हुआ मिला।
सीएमएम कोर्ट में चोरी की इस घटना ने हर तरफ सनसनी फैला गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पड़ताल की। अब इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि चोरों ने यहां पर क्या फाइलों को नुकसान पहुंचाया है या फिर उन्हें गायब किया है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। गणतंत्र दिवस के अवकाश के बाद बुधवार को जब अदालतें खुलीं, तो रोजाना की तरह ही सीएमएम कोर्ट में भी कर्मचारी पहुंचे। लेकिन यहां पहुंचते ही उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। कर्मचारियों ने देखा कि कोर्ट के ताले टूटे पड़े थे। चोरी की आशंका जताते हुए इसकी जानकारी आला अफसरों को दी गई। उधर, कचहरी में यह घटना जंगल में आग की तरफ फैल गई। यहां पर अफसरों के साथ कर्मचारियों, वकीलों से लेकर वादकारियों की भीड़ जुट गई। पुलिस अधीक्षक पूर्वी शिवाजी के साथ सीओ और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने यहां के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज मे चोरी की वारदात सामने आयी है। घटना मंगलवार देर रात लगभग पौने दो बजे की है। चोर ने आरी से कुंडी काटी और फिर ताला हटाकर अंदर दाखिल हुआ। सीसीटीवी में कैद हुए शख्स के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यहां से कितनी फाइलें गायब हुई हैं।