अपराधउत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें
जौनपुर पुलिस को 10 हज़ार के इनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : जौनपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता मिली है। नेवढ़िया थाना पुलिस ने 10 हजार रुपये के इनामीया अपराधी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अहिरौली मोड़ से गैंगस्टर अपराधी को धर दबोचा।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान राम सोनार उर्फ आदर्श के रूप में हुई है।
बता दें चार माह पूर्व थाना क्षेत्र के तरती बाजार स्थित एक सराफा दुकान में सेंध काटकर लाखों के जेवर चोरी हो गए थे।इसमें पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर नौ लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। 10वां आरोपी कालू उर्फ कल्लू निवासी मिल्किया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर पुलिस की पकड़ से दूर था।
जौनपुर एसपी ने 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया था। वह गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित था। पुलिस आरोपी की तलाश लगातार जारी था।
रविवार सुबह सूचना मिली कि सिहोरीबीर मंदिर के पास आरोपी कालू उर्फ कल्लू खड़ा है और कहीं भागने की फिराक में है,
थानाध्यक्ष नेवढ़िया अमित कुमार पांडेय पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।